'मैंने अपने जीवन में इतना असहाय महसूस कभी नहीं किया', सुरेश रैना का छलका दर्द

Updated: Wed, May 05 2021 11:32 IST
Image Source: Google

IPL 2021 Suspended: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते आईपीएल सीजन 14 को स्‍थगित कर दिया गया है। बायो-बबल में रहने के बावजूद कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्‍टाफ कोरोना की चपेट में आ गए थे जिसके चलते बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित किया। देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर अब सीएसके के भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने रिएक्ट किया है।

सुरेश रैना ने ट्वीट कर लिखा, 'यह अब मजाक नहीं है! इतने सारे जीवन दांव पर लगे हैं। मैंने अपने जीवन में इतना असहाय महसूस कभी नहीं किया। चाहे हम कितना भी मदद करना चाहें, लेकिन हम सचमुच संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं। इस देश का हर एक व्यक्ति जीवन बचाने के लिए एक-दूसरे के साथ खड़ा है। इसके लिए वह सलाम का हकदार है!'

सुरेश रैना द्वारा किए गए उनके इस ट्वीट में उनका दर्द साफ झलक रहा है। मालूम हो कि इस वक्त भारत की स्थिति कोरोना वायरस के चलते काफी खराब हो गई है। इस समय भारत कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। ज्‍यादातर शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है वहीं अस्‍पताल मरीजों से भरे हुए हैं।

बता दें कि केकेआर टीम के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था। इसके बाद यह मामला यहीं नहीं रुका और सीएसके के खेमे से भी कोरोना की खबरें सामने आने लगीं। हैदराबाद के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋद्धिमान साहा के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें