VIDEO : घड़ी की सूई वापस घूमी, सुरेश रैना ने जड़ दिया तीर जैसा सीधा छक्का

Updated: Thu, Mar 16 2023 14:28 IST
Image Source: Google

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के 5वें मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) ने इंडिया महाराजा (India Maharajas) को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया महाराजा ने निर्धारित 20 ओवरों में 136 रन बनाए थे जिसके जवाब में वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने 18.4 ओवर में 7 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

इस मैच में हार के साथ ही इंडिया की टीम ने अपनी फाइनल की राह मुश्किल कर ली है क्योंकि चार मैचों में ये इंडिया महाराजा की तीसरी हार है। इस मैच की बात करें तो महाराजा के लिए सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों में 49 रन बनाए। उनकी इस पारी के दौरान फैंस को पुराने रैना की झलकियां भी देखने को मिली।

रैना ने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए। इनमें से एक छक्का तो ऐसा था जो फैंस को पुरानी यादों में ले गया। रैना ने ये छक्का वर्ल्ड जायंट्स के स्पिनर मोंटी पनेसर की गेंद पर लगाया। रैना ने क्रीज़ से बाहर निकलकर बिल्कुल सीधा और लंबा छक्का मारकर फैंस के लिए आईपीएल की यादें ताज़ा कर दी। उनके इस छक्के का वीडियो फिलहाल फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

वहीं, वर्ल्ड जायंट्स के लिए क्रिस गेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम के लिए जीत की राह आसान कर दी। गेल ने 46 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। गेल के अलावा शेन वॉटसन ने भी 16 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 26 रन बनाए। वहीं, इंडिया महाराजा के लिए सबसे ज्यादा विकेट युसूफ पठान ने लिए। पठान ने अपने चार ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें