तो क्या सुरेश रैना वर्ल्ड कप 2019 की भारतीय टीम से रहेगें बाहर, चयनकर्ताओं ने किया इस ओर इशारा
16 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी कर सकते थे।
इन खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम सुरेश रैना का है। सुरेश रैना ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2015 में खेला था जिसके बाद से रैना खासकर वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं।
रैना ने हालांकि आखिरी टी- 20 मैच 2017 में खेला था और अपनी बल्लेबाजी से कमाल का परफॉर्मेंस करने में सफल रहे थे। लेकिन इसके बाद भी रैना को श्रीलंका के खिलाफ टीम से बाहर रखना क्रिकेट फैन्स को सुहा नहीं रहा है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS
गौरतलब है कि रैना भारतीय टीम में वापसी को लेकर काफी दिनों से मेहनत कर रहे थे। उन्होंने खासकर अपनी फिटनेस को लेकर खासी मेहनत करी थी। यहां तक कि टीम की घोषणा से पहले सुरेश रैना ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी में जाकर धोनी के साथ मिलकर फिटनेस के लिए काफी मेहनत करी थी।
आपको बता दें कि सुरेश रैना भारत के ऐसे बल्लेबाजों में गिने जाते हैं जिनका खेल 50 ओवर और टी- 20 में कमाल का रहता है। अभी तक सुरेश रैना ने 5 शतक वनडे क्रिकेट में जमा चुके हैं तो वहीं 36 अर्धशतक भी लगाए हैं। आपको बता दें कि सुरेश रैना भारत के ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने इंटरनेशनल टी- 20 में कप्तान के तौर पर पचासा भी ठोका है। सुरेश रैना को श्रीलंका के खिलाफ टीम में शामिल ना करना बेहद ही चौंकाने वाला है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS