सुरेश रैना ने चुने 4 युवा खिलाड़ी जिन्होंने किया है चिन्ना थाला को इंप्रेस, ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं

Updated: Sun, Jul 11 2021 11:06 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन वो आईपीएल में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

रैना ने हाल ही में एक खास बातचीत करते हुए टीम इंडिया की ओर से खेलने वाले 4 ऐसे युवा खिलाड़ियों को चुना है जिन्होंने रैना को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। गौरतलब है कि भारतीय टीम की ओर से हाल ही में कई युवा खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया है और चाहे ऑस्ट्रेलिया दौरा हो या फिर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज उन्होंने सभी को प्रभावित किया है।

रैना ने न्यूज 24 स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए अपने 4 सबसे ज्यादा पसंदीदा खिलाड़ियों का नाम बताते हुए उन्होंने कहा," मुझे लगता है कि कर्नाटक की ओर से खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल। उसके बाद महाराष्ट्र से खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़। वो एक बेजोड़ खिलाड़ी है। अक्षर पटेल ने भी काफी मेहनत की है और और उन्होंने रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में काफी अच्छा काम किया था।"

हैरानी की बात यह है कि उन्होंने इस दौरान ऋषभ पंत का नाम नहीं लिया। रैना ने पंत के बारे में कहा कि पंत अब सीनियर कैटेगरी में जा चुके है और वो सिर्फ छक्के नहीं बल्कि चौके भी लगा रहे हैं।

उन्होंने आखिरी खिलाड़ी के तौर पर भारत की ओर से धमाकेदार डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चुना है। रैना ने साथ ही कहा कि गिल, शॉ, मयंक अग्रवाल और शिवम मावी जैसे खिलाड़ियों को सही दिशा दिखाने के लिए राहुल द्रविड़ को श्रेय दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें