कौन होना चाहिए टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान? Suresh Raina ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ और कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड टूर से पहले टेस्ट फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया का नया टेस्ट कैप्टन कौन होगा। आपको बता दें कि इस मुश्किल सवाल का जवाब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने दिया है।
दरअसल, सुरेश रैना हाल ही में Filmygyan के पॉडकास्ट में नज़र आए थे जहां उनसे टीम इंडिया के फ्यूचर कैप्टन के बारे में सवाल किया गया। यहां पर ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने बिना एक भी सेकेंड का समय लिए टीम इंडिया के मौजूदा नंबर-1 तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को नए टेस्ट कैप्टन के तौर पर अपनी पसंद बताया।
बता दे कि 31 वर्षीय जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी में से एक है जो कि 3 टेस्ट इंटरनेशनल में देश का बतौर कैप्टन नेतृत्व भी कर चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह ही टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं और उनके पास 45 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 मैचों का भरपूर अनुभव है। यही वज़ह है वो भी रोहित की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अब नए टेस्ट कैप्टन के तौर पर अच्छे ऑप्शन हो सकते है।
सुरेश रैना ने चुने टीम इंडिया के फ्यूचर टी20 और वनडे कैप्टन
ये भी जान लीजिए कि पॉडकास्ट के दौरान बातचीत करते हुए सुरेश रैना ने टीम इंडिया के फ्यूचर टी20 और वनडे कैप्टन भी चुने। यहां उन्होंने टी20 फॉर्मेट के लिए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को अपनी पसंद कहा जो कि देश के लिए 11 टेस्ट, 94 वनडे और 114 टी20 मैच खेलने का अनुभव रखते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं वनडे कैप्टन के तौर पर सुरेश रैना की पसंद 25 वर्षीय शुभमन गिल हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 32 टेस्ट, 55 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं। आपको बता दें कि ये यंग बैटर टीम इंडिया को इंटरनेशनल लेवल पर कैप्टन करने का भी अनुभव रखता है और आईपीएल में गुजरात टाइटंस जैसी चैंपियन टीम की भी कप्तानी कर रहा है।