Suresh Raina ने की भविष्यवाणी, बोले- 'IPL 2025 में ये 4 टीमें करेगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई'

Updated: Wed, Apr 30 2025 17:13 IST
Suresh Raina

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है जिसके बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने उन चार टीमों के नाम बता दिए हैं जो कि उनके अनुसार IPL 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, हाल ही में सुरेश रैना ने Filmygyan के एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया जहां उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए IPL 2025 के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली अपनी चार सबसे मजबूत टीमें चुनी। ऐसा करते हुए वो बोले कि दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीम मौजूदा सीजन में लीग स्टेज खत्म होने तक टॉप-4 में पहुंच सकती है।

IPL 2025 में कौनसी है सबसे तगड़ी टीम

ये भी जान लीजिए कि सुरेश रैना ने IPL 2025 की अपनी सबसे पसंदीदा और तगड़ी टीम का नाम भी बताया है। गौरतलब है कि यहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स का नाम नहीं लिया, बल्कि साफ शब्दों में ये कहा कि मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वो टीम है जो कि उन्हें सबसे ज्यादा मजबूत दिख रही है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस को भी काफी बैलेंस और तगड़ी टीम कहा।

क्या IPL का अगला सीजन खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी?

Also Read: LIVE Cricket Score

महेंद्र सिंह धोनी 43 साल के हो गए हैं, ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या वो आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे या नहीं। इसके अलावा फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि धोनी के बाद सीएसके का अगला विकेटकीपर कौन होगा। गौरतलब है कि इसका जवाब देते हुए सुरेश रैना ने एक और बड़ी भविष्यवाणी की है। रैना ने कहा कि धोनी के बाद सीएसके का विकेटकीपर कौन होगा ये तो मुझे नहीं पता, लेकिन 43 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के आगामी दो सीजन बेहद आराम से खेल सकते हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सुरेश रैना की ये भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें