Suresh Raina ने चुनी अपनी वर्ल्ड इलेवन, धोनी-कोहली को नहीं मिली जगह, इन लीजेंड्स को रखा अपनी टीम में
Suresh Raina's World XI: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दौरान पूर्व भारतीय स्टार सुरेश रैना ने अपनी ड्रीम वर्ल्ड इलेवन चुनी जिसमें कुछ बड़े नामों की गैरमौजूदगी ने फैंस को चौंका दिया। रैना ने पुराने जमाने के दिग्गजों पर भरोसा जताते हुए कई लीजेंड खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज और वर्ल्ड कप विजेता सुरेश रैना ने अपनी ड्रीम वर्ल्ड प्लेइंग इलेवन चुनी। रैना ने अपनी टीम से एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दो बड़े भारतीय नामों को बाहर रखा, जिनके साथ उन्होंने सालों तक ड्रेसिंग रूम शेयर किया था।
रैना ने अपनी वर्ल्ड इलेवन की ओपनिंग जोड़ी के लिए वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा और भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को चुना। टीम का मिडिल ऑर्डर भी बेहद दमदार है, जिसमें वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स के साथ भारत के ऑलराउंडर युवराज सिंह शामिल हैं।
टीम का संतुलन बनाए रखने के लिए इंग्लैंड के दो ऑलराउंडर इयान बॉथम और एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भी जगह दी गई है। गेंदबाजी विभाग में रैना ने स्पिन का तगड़ा तड़का लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न, भारत के अनिल कुंबले और हरभजन सिंह तथा पाकिस्तान के साकलैन मुश्ताक को शामिल किया।
रैना की टीम में साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स को ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में चुना गया है। हालांकि, उन्होंने अपनी इस ड्रीम XI के कप्तान और विकेटकीपर का नाम नहीं बताया।
Also Read: LIVE Cricket Score
एक तरफ रैना की ये टीम एकदम दमदार दिख रही है बहीं दूसरी तरफ एमएस धोनी, जिन्हें दुनिया का बेहतरीन विकेटकीपर माना जाता है, और आधुनिक युग के दिग्गज विराट कोहली को नजरअंदाज करना रैना के फैसले को चर्चा में ला रहा है।
सुरेश रैना की वर्ल्ड प्लेइंग XI:
ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स, युवराज सिंह, इयान बॉथम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शेन वॉर्न, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, साकलैन मुश्ताक, पॉल एडम्स (इम्पैक्ट प्लेयर)