BREAKING सुरेश रैना आईपीएल के दो मैचों से बाहर, फैन्स के लिए बुरी खबर

Updated: Thu, Apr 12 2018 14:51 IST

चेन्नई, 12 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दो बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना पांव में चोट लगने के कारण दो मैचों से बाहर हो गए हैं। रैना अपने करियर में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैदान में नहीं उतरेंगे। वह 15 अप्रैल को पंजाब और 20 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में रैना को चोट लगी थी। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई ने 203 रनों को लक्ष्य हासिल किया था। मैच के दौरान रैना को विकेटों के बीच में दौड़ने में परेशानी हुई थी। 

रैना का चोटिल होना चेन्नई के लिए बड़ा धक्का है क्योंकि केदार जाधव चोट के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस रविवार को होने वाले मैच में खेल सकते हैं। 

वेबसाइट 'क्रिकइंफो' ने चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि जाधव की जगह टीम में शामिल होने वाले डेविड विली "अभी टीम से नहीं जुड़ पाए हैं क्योंकि उनके वीजा की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें