सुरेश रैना के फैन्स के लिए खुशखबरी, भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ी
4 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्ग्ज बल्लेबाज सुरेश रैना को रणजी ट्रॉफी 2017-18 के सत्र के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान बनाया गया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। यूपी की टीम अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को रेलवे के खिलाफ खेलेगी। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
गौरतलब है कि सुरेश रैना टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनतक कर रहे हैं। लेकिन खराब फिटनेस के कारण उन्हें ना ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया। इसके अलावा फिटनेस के कारण उन्हें न्यूजीलैड ए के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया ए में नही चुना गया। ऐसे में उन्हें रणजी टीम की कप्तानी मिलना एक अच्छा संकेत माना जा रहा है। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
उत्तर प्रदेश की रणजी टीम इस प्रकार है। सुरेश रैना (कप्तान), शिवम चौधरी, हिमांशु असनोरा, रिंकू सिंह, अचदीप नाथ, एकलव्य द्विवेदी, उमंग शर्मा, अलमास शौकत, सौरभ कुमार, जीशान अंसारी, दीपेंद्र पांडे, अंकित राजपूत, प्रवीण कुमार, कार्तिक त्यागी, इम्तियाज अहमद, इस्सार अजीम और ध्रुव प्रताप सिंह