क्या रिटायर हो जाएगी RoKo की जर्सी! Suresh Raina ने कर दी है BCCI से डिमांड

Updated: Fri, Jul 05 2024 16:27 IST
क्या रिटायर हो जाएगी RoKo की जर्सी! Suresh Raina ने कर दी है BCCI से डिमांड (Image Source: Google)

इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम के चैंपियन बनने के बाद अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। ऐसे में अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बीसीसीआई से एक बड़ा आग्रह किया है।  

रिटायर कर दी जाए जर्सी नंबर 18 और 45

दरअसल, सुरेश रैना का मानना है कि बीसीसीआई को विराट कोहली और रोहित शर्मा के सम्मान में अब उनकी जर्सी नंबर यानी जर्सी नंबर 18 और जर्सी नंबर 45 रिटायर कर देनी चाहिए।  

सुरेश रैना ने कहा, 'मैं बीसीसीआई से आग्रह करता हूं कि जर्सी नंबर 18 और 45 को रिटायर कर दिया जाए। इन दोनों जर्सी नंबर्स को अब ऑफिस में रखा जाना चाहिए। नंबर 7 जर्सी पहले ही रिटायर हो चुकी है और अब 18 और 45 नंबर जर्सी के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए। जब भी कोई इन नंबर्स को देखेगा तो उसे मोटिवेशन मिलेगी। 18 और 45 नंबर की जर्सी ने भारत को अलग-अलग परिस्थितियों में कई सारे मैच जिताए हैं। इसलिए अब जो भी खिलाड़ी टीम में आए वो इन नंबर्स को देखकर मोटिवेशन ले।'

BCCI ने इन जर्सी नंबर को किया है रिटायर

आपको बता दें कि इंडियन क्रिकेट के इतिहास में आज तक सिर्फ दो ही जर्सी नंबर को रिटायर किया गया है जो कि जर्सी नंबर 7 और जर्सी नंबर 10 है। 7 नंबर की जर्सी धोनी पहनते थे जिनकी अगुवाई में इंडिया ने कई मुकाबले जीते और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियन ट्रॉफी 2013 तक का खिताब उठाया।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

वहीं जर्सी नंबर 10 महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की थी। रनों का अंबार लगाने वाले महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने इंडिया के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन और वनडे क्रिकेट में 18426 रन बनाए। सचिन को गॉड ऑफ क्रिकेट कहा जाता है और उनके नाम 100 सेंचुरी का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें