कोरोना संकट के कारण सरे ने डी आर्शी शॉर्ट और शादाब खान का अनुबंध रद्द किया

Updated: Sat, May 02 2020 15:07 IST
D'Arcy Short (Twitter)

लंदन, 2 मई। कोविड-19 महामारी के कारण टी 20 ब्लास्ट टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब सरे ने पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान और आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डी आर्शी शार्ट के साथ अपने अनुबंध खत्म कर लिया है। सरे ने इससे पहले, काउंटी चैंपियनशिप के पहले सात राउंड स्थगित होने के बाद माइकल नेसर के साथ भी अपने अनुबंध को खत्म कर लिया था।

क्लब ने एक बयान में कहा, "टी 20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद और मौजूदा अनिश्चितता को देखते हुए आपसी सहमति के आधार पर खिलाड़ियों के अनुबंध को खत्म करने का फैसला किया गया।"

सरे के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट ने कहा, "मैं शादाब खान और शॉर्ट समेत उनकी मैनेजमेंट कंपनियों को शुक्रिया कहना चाहता हूं। उन्होंने मौजूदा हालात को समझा और हमें समर्थन दिया। इंग्लैंड में हालात को देखते हुए खिलाड़ियों और क्लब के लिए यह सबसे अच्छा फैसला है।"

कोविड 19 के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स में सभी प्रकार की क्रिकेट की क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक के लिए स्थगित हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें