सूर्यकुमार यादव के तूफानी पचास के बाद अर्शदीप का गेंदबाजी में धमाल, टीम इंडिया ने जीता पहला प्रैक्टिस मैच

Updated: Mon, Oct 10 2022 18:27 IST
Image Source: Twitter

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने सोमवार (10 अक्टूबर) को पर्थ में खेले गए पहले प्रैक्टिस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हरा दिया।  टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत से पहले यह भारत का पहला प्रैक्टिस मैच था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और रोहित शर्मा (3) और ऋषभ पंत (9) सस्ते में आउट हो गए। लेकिन सूर्यकुमार यादव के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार ने 35 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों के दम पर 52 रन बनाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 29 रन और दीपक हुड्डा ने 22 रन की पारी खेली।  

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ और मैथ्यू केली ने दो-दो विकेट,वहीं एंड्रयू टाई और झाय रिचर्डसन ने एक-एक विकेट हासिल किए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बहुत खराब रही, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले के छह ओवरों में 29 रन पर 4 बल्लेबाजों के पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद सैम फैनिंग ने शानदार अर्धशतक जड़कर पारी को संभाला, लेकिन 59 रन के निजी स्करो पर वो भी अर्शदीप का शिकार बने। उनके अलावा कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने 22 रन बनाए। जिसकी बदौलत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट पर 145 रन तक पहुचं सकी। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

अर्शदीप ने तीन ओवर में छह रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट और हर्षल पटेल ने एक विकेट चटकाया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें