IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मिली टीम इंडिया में जगह,लेकिन दिग्गज बाहर

Updated: Fri, Jan 13 2023 23:18 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका मिला है।

एक्सीडेंड के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत की जगह ईशान को मौका मिला है,उनके अलावा विकेटकीपिंग में दूसरे विकल्प के रूप में केएस भरत हैं। 2014 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले ईशान ने अब तक 48 मैच में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 273 रन रहा है।

वहीं सूर्यकुमार को पहली बार इस फॉर्मेट में मौका मिला है। सूर्यकुमार ने 79 फर्स्ट क्लास मैच में 44.75 की औसत से 5549 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 200 रन रहा है। हाल ही में सूर्यकुमार ने तीन साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। 

जसप्रीत बुमराह पहले दो मैच के लिए सीरीज का हिस्सा नहीं है। हालांकि रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है। बोर्ड ने साफ किया है कि उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल औऱ कुलदीप यादव अन्य स्पिनर है। 

चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है।

12 साल बाद टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने अपनी जगह बरकरार रखी है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तीन विकेट हासिल कतिए थे। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी ने शानदार प्रदर्शन किया है। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए भारतीय टीम

Also Read: LIVE Score

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें