24 घंटे में हिल गई सूर्यकुमार की दुनिया, कुछ पल के लिए बने नंबर 1 बल्लेबाज़

Updated: Wed, Oct 05 2022 16:58 IST
Cricket Image for 24 घंटे में हिल गई सूर्यकुमार की दुनिया, कुछ पल के लिए बने नंबर 1 बल्लेबाज़ (Image Source: Google)

 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला खामोश रहा और वो सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।इस मैच से पहले सूर्या ने लगातार दो मैचों में अर्द्धशतक लगाया था और इन दो पारियों के बाद वो टी-20 बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में नंबर वन भी बन गए थे लेकिन तीसरे मैच में फ्लॉप शो के चलते वो फिर से नंबर 2 पर आ गए।

जी हां, 2 अक्टूबर को अफ्रीका के खिलाफ अर्द्धशतक लगाने के बाद सूर्या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बाद दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बनने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए थे। वो तीसरे मैच में फ्लॉप होने से पहले तक टॉप पर रहे लेकिन जैसे ही वो 8 रन बनाकर आउट हुए मोहम्मद रिजवान फिर से उनसे आगे निकल गए। इस मैच में जल्दी आउट होने के चलते सूर्या को 16 रेटिंग पॉइंट का नुकसान उठाना पड़ा।

मौजूदा टी-20 बल्लेबाज़ों की रैंकिंग की बात करेंतो मोहम्मद रिज़वान 854 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं जबिक सूर्या 838 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम चौथे नंबर पर हैं। अब भारतीय टीम सीधा टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखेगी ऐसे में सूर्या के पास नंबर वन का ताज़ हासिल करने का अच्छा मौका होगा लेकिन मोहम्मद रिजवान के पास अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कम से कम चार मैच और हैं।

पाकिस्तान की टीम 7 अक्टूबर से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है। ऐसे में जिस तरह की फॉर्म में रिजवान चल रहे हैं वो सूर्यकुमार यादव से काफी आगे निकल सकते हैं। इतना आगे कि सूर्यकुमार यादव टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करके भी शायद नंबर वन ना बन पाएं। लेकिन अगर टी-20 वर्ल्ड कप में रिजवान फ्लॉप रहे और सूर्या चमक जाए तो एक बार फिर से वो नंबर वन बन सकते हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें