सूर्यकुमार यादव ने एक साथ तोड़ा गौतम गंभीर और सुरेश रैना का ये बड़ा रिकॉर्ड
भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 38 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
इस मैच में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान शिखर धवन ने भी 46 रनों की आकर्षक पारी खेली।
अपनी 50 रनों की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक साथ भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर और सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा। वो भारत की ओर से अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के पहली तीन पारियों में वो अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अभी 4 मैच खेले हैं जिसकी 3 पारियों में उन्होंने 139 रन बनाए है।
गंभीर ने अपने इंटरनेशनल टी-20 करियर की पहली तीन पारियों में 109 रन बनाने का कारनामा किया है। वही सुरेश रैना ने अपनी शुरु की तीन पारियों में 99 रन बनाए है।
इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 126 रनों पर ही ढेर हो गई।