Suryakumar Yadav के पास इतिहास रचने का मौका, सिर्फ इतने रन बनाकर तोड़ सकते हैं एबी डी विलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड
Suryakumar Yadav Record: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रविवार, 1 जून को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने बैट से धमाल मचाकर महान साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि सूर्यकुमार यादव IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 15 मैच खेलते हुए लगभग 67 की औसत और 167 की स्ट्राइक रेट से 673 रन ठोक चुके हैं। ऐसे में अब SKY के पास बतौर नॉन-ओपनर आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।
गौरतलब है कि मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड एबी डी विलियर्स के नाम दर्ज है जिन्होंने साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 687 रन ठोके चुके हैं। कुल मिलाकर अगर आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में सूर्यकुमार यादव पंजाब किंग्स के सामने सिर्फ 15 रन भी बनाते हैं तो वो एबी डी विलियर्स का ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
बतौर नॉन-ओपनर आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
एबी डी विलियर्स - 687 रन (साल 2016)
ऋषभ पंत - 684 रन (साल 2018)
सूर्यकुमार यादव - 673 रन (साल 2025)
केन विलियमसन - 622 रन (साल 2018)
ये भी जान लीजिए कि मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स में से जो भी क्वालीफायर-2 जीतेगी वो मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खिताबी जंग के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ती नज़र आएगी।
क्वालीफायर-2 के लिए ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, रिजर्ड ग्लीसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
Also Read: LIVE Cricket Score
इम्पैक्ट प्लेयर - अश्विनी कुमार।