Suryakumar Yadav के पास इतिहास रचने का मौका, एक साथ तोड़ सकते हैं Virat Kohli और Heinrich Klaasen का रिकॉर्ड
Suryakumar Yadav Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs SA 2nd T20) गुरुवार, 11 दिसंबर को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाकर विराट कोहली (Virat kohli) और हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को बेहद ही खास रिकॉर्ड लिस्ट में पीछे छोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में अगर सूर्यकुमार यादव सिर्फ 11 रन बनाते हैं तो भी वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपने 395 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ विराट कोहली को पछाड़ते हुए साउथ अफ्रीका के सामने बतौर भारतीय फटाफट फॉर्मेट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस खास लिस्ट में फिलहाल रोहित शर्मा (18 मैचों में 429 रन) और विराट कोहली (14 मैचों में 394 रन) पहले और दूसरे पायदान पर हैं।
इतना ही नहीं, इसके अलावा SKY अपनी इनिंग में एक छक्का मारते हैं तो वो भारत-साउथ अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव और साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन 25-25 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से इस स्थान पर हैं। बताते चलें कि इस खास लिस्ट में नंबर-1 की पॉजिशन पर साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 35 टी20 छक्के ठोके।
बात करें अगर सूर्यकुमार यादव के आंकड़ें की तो वो देश के लिए 96 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने लगभग 36 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से 2766 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने देश के लिए एक टेस्ट और 37 वनडे मुकाबले खेले हैं।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
Also Read: LIVE Cricket Score
टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, लूथो सिपाम्ला, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ट्रिस्टन स्टब्स।