सूर्यकुमार यादव ने रचा खास इतिहास, बाबूमा के बड़े रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी; जानिए कौन से रिकॉर्ड की हो रही है बात
Suryakumar Yadav Equals Temba Bavuma Record: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सूर्या ने लगातार 13 पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाकर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बाबूमा के टी20 रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज और टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने IPL 2025 में लगातार रन बनाकर अपनी टीम की किस्मत भी पलटी और अब एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में सूर्या ने 43 गेंदों पर नाबाद 73 रन ठोके। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने लगातार 13वीं पारी में 25 या उससे ज्यादा रन बनाए।
इस सीजन सूर्या की पारियां कुछ ऐसी रही हैं –
29 (26), 48 (28), 27* (9), 67 (43), 28 (26), 40 (28), 26 (15), 68* (30), 40* (19), 54 (28), 48* (23), 35 (24) और 73* (43)।
यह टी20 क्रिकेट में लगातार 25+ रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसकी बराबरी सूर्यकुमार यादव ने की है अब तक सिर्फ साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बाबूमा ही ऐसा कर पाए थे। बाबूमा ने 2019-20 में ये कारनामा किया था।
टी20 क्रिकेट में लगातार 25+ रन बनाने वाले बल्लेबाज़:
- टेम्बा बाबूमा – 13 (2019-20)
- सूर्यकुमार यादव – 13 (2025)
- ब्रैड हॉज – 11
- जैक्स रूडॉल्फ – 11
- कुमार संगकारा – 11
- क्रिस लिन – 11
- काइल मेयर्स – 11
सिर्फ यही नहीं, उन्होंने एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 25+ स्कोर के मामले में केन विलियमसन (2018) और शुभमन गिल (2023) की बराबरी कर ली है। इन तीनों के नाम 13 पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 25+ स्कोर:
- केन विलियमसन – 13 पारियां (SRH, 2018)
- शुभमन गिल – 13 पारियां (GT, 2023)
- सूर्यकुमार यादव – 13 पारियां (MI, 2025)
- विराट कोहली – 12 पारियां (RCB, 2016)
- डेविड वॉर्नर – 12 पारियां (SRH, 2016)