ऑस्ट्रेलिया में सूर्या भाऊ का फैन मोमेंट! मजेदार जेस्चर के साथ सेल्फी लेकर जीता लोगों का दिल; देखें VIDEO

Updated: Mon, Oct 27 2025 18:13 IST
Image Source: X

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपने फैंस का दिल जीत लिया। मनुका ओवल के बाहर सूर्या एक फैन के साथ सेल्फी लेते दिखे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, बतौर कप्तान सूर्या का बल्ला हाल में कुछ शांत रहा है और वो फॉर्म की तलाश में हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से कैनबरा में शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि मेजबान टीम की कप्तानी मिचेल मार्श करेंगे। हाल ही में एशिया कप 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है और टीम के अधिकतर खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं।

सीरीज शुरू होने से पहले मनुका ओवल के बाहर सूर्यकुमार यादव फैंस से मुलाकात करते दिखे। अभ्यास सत्र के बाद सूर्या ने फनी सा जेस्चर देते हुए और मुस्कुराते हुए एक फैन के साथ सेल्फी ली और थोड़ी बातचीत भी की। यह प्यारा पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

VIDEO:

हालांकि, कप्तान सूर्या की फॉर्म अभी भी टीम के लिए थोड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। बतौर कप्तान खेले गए 27 टी20 मैचों में उन्होंने 26.82 की औसत से 617 रन बनाए हैं, जबकि कप्तानी से पहले उनकी औसत 43.40 थी। टीम इंडिया के लिए यह जरूरी होगा कि सूर्या जल्द अपनी लय में लौटें, खासकर जब टी20 वर्ल्ड कप 2026 अब ज्यादा दूर नहीं है।

भारतीय टीम में इस समय शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर रन बनाना आसान नहीं होगा, क्योंकि मेजबान टीम के पास जोश हेजलवुड और नाथन एलिस जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं, जो अपने घरेलू हालात में बेहद घातक साबित हो सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसे में भारतीय टीम को सीरीज की अच्छी शुरुआत करनी होगी। अगर सूर्या की कप्तानी में टीम पहला मुकाबला जीत जाती है, तो पूरी सीरीज का रुख बदल सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें