VIDEO : बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सूर्या ने जीता दिल, वीडियो देखकर आप भी करेंगे सलाम

Updated: Thu, Nov 03 2022 11:52 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 35वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराकर सेमीफाइनल की ओर मज़बूत कदम बढ़ा दिया। हालांकि, बारिश और बांग्लादेश ने भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ाने में ज़रा सी भी कसर नहीं छोड़ी थी। भारत के लिए इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली जिन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में आठ चौके और एक छक्का भी शामिल था।

भारत के लिए इस पूरे टूर्नामेंट में कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की है और बांग्लादेश के खिलाफ भी उनकी 30 रनों की तेज़तर्रार पारी ने भारत को मूमेंटम देने का काम किया।हालांकि, बल्लेबाज़ी के अलावा सूर्यकुमार यादव अपनी फील्डिंग से भी फैंस का दिल जीतते हुए दिखे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सूर्या ने कुछ ऐसा किया जिसके चलते वो फैंस के और भी चहेते बन गए हैं।

सोशल मीडिया पर इस समय सूर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव अपनी जर्सी पर लिखे 'इंडिया' की ओर इशारा कर रहे हैं और फैंस को भी इंडिया-इंडिया चिल्लाने के लिए कहा। इस दौरान वो अपने कानों पर हाथ भी रखते दिखे। सूर्या के इस वीडियो को ICC ने एक बहुत ही शानदार कैप्शन के साथ साझा किया। इस कैप्शन में लिखा था, "भारतीय और गर्व।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Today Live Match Scorecard

वहीं, इस मैच की बात करें तो एक समय जब बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी में 7वें ओवर के दौरान बारिश आई थी तो बांग्लादेश की टीम 17 रन आगे थी और अगर यहां से मैच ना होता तो भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ता और सेमीफाइनल की राह भी मुश्किल हो जाती लेकिन इंद्र देवता ने भी भारतीय टीम का साथ दिया और मैच दोबारा शुरू हुआ जिसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज हड़बड़ी करते दिखे और भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के चलते 5 रन से ये मैच जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें