'आप बोल रहे हो केएल राहुल को नहीं खिलाना चाहिए', 9 सेकंड तक हंसते रहे सूर्यकुमार यादव

Updated: Thu, Sep 01 2022 13:43 IST
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सुर्खियों में हैं। हांगकांग के खिलाफ एशिया कप ग्रुप A के दूसरे मुकाबले में SKY  ने धागा खोल दिया। सूर्युकमार यादव ने 22 गेंदों में अर्धशतक बनाया और 26 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे केएल राहुल और उनकी बैटिंग पोजिशन से जुड़ा सवाल पूछा जिसका उन्होंने फनी अंदाज में जवाब दिया।

पत्रकार ने पूछा, 'आप एशिया कप में काफी प्रयोग कर रहे हैं। क्या उस प्रयोग का हिस्सा ये भी होगा कि आप रोहित शर्मा के साथ आगे बतौर ओपनर नजर आ सकते हैं?'इस सवाल को सुनकर सूर्यकुमार यादव हंस पड़ते हैं और कहते हैं, 'तो आप बोल रहे हो कि केएल भाई को नहीं खिलाना चाहिए।

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, 'देखिए केएल भाई भी चोट के बाद वापस आ रहे हैं। उनको भी थोड़ा वक्त चाहिए होगा। हमारे पास अभी वक्त है। मैंने जैसा कहा कि मैं किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए तैयार हूं। जहां पर कोच-कैप्टन बोलेंगे वहां पर खेलने के लिए मैं तैयार हूं। मैंने उन्हें बोलकर रखा है किसी भी नंबर पर मुझे खिलाओ बस खिलाओ मुझे।'

सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'मैं काफी फ्लेक्सिबल हूं। कई चीजें हैं जो हम ट्राई कर रहे हैं और बहुत कुछ ऐसी चीजें हैं जो हम चाह रहे हैं करने को। प्रैक्टिस से अच्छा वो चीजें मैच में ही करें तो अच्छा होगा। देखते हैं आगे ये चीजें कैसे जाती हैं।'

यह भी पढ़ें: जतिन सप्रू बोले-हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे, रोहित शर्मा ने कहा-''मैं जा रहा हूं भाई'

मालूम हो कि टीम इंडिया एशिया कप के सुपर-4 में क्वालीफाई कर चुकी है। इससे पहले ग्रपु बी में अफगानिस्तान टीम ने सबसे पहले सुपर-4 में क्वालीफाई किया था भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया वहीं दूसरे मैच में हांगकांग पर 40 रनों से जीत दर्ज की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें