VIDEO: सूर्या ने लगाए 1 ओवर में चार छक्के, कैमरुन ग्रीन के उड़ गए होश

Updated: Sun, Sep 24 2023 18:17 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जब चौथे ही ओवर में रुतुराज गायकवाड़ आउट हो गए तो कंगारु टीम का ये फैसला सही साबित होता भी दिखा लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा आतंक मचाया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को पता ही नहीं चला कि क्या हो गया।

पहले शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाकर कंगारुओं को रुलाने का काम किया और पारी के आखिरी ओवरों में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा कर लिया और इस दौरान उन्होंने कैमरुन ग्रीन के एक ओवर में चार छक्के भी लगा दिए।

सूर्या ने अपनी पारी की धीमी शुरुआत की थी और एक समय वो नौ गेंदों में चार रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन तभी 44वें ओवर में गेंदबाजी करने आए कैमरुन ग्रीन ने सूर्या को हाथ खोलने का मौका दे दिया। सूर्या ने अपने मुंबई इंडियंस टीम के साथी कैमरून ग्रीन के इस ओवर में पहली चार गेंदों में चार छक्के लगाकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। एक समय तो ऐसा लगा कि सूर्या 6 गेंदों में 6 छक्के लगा देंगे लेकिन आखिरी दो गेंदों में वो चूक गए।

Also Read: Live Score

सूर्या ने 44वें ओवर की पहली गेंद को पिकअप शॉट से डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्के के लिए भेज दिया। फिर स्काई ने ग्रीन को फाइन लेग पर स्कूप के जरिए छक्का मार दिया और तीसरी गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर पर छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर भी ऐसा ही परिणाम देखने को मिला जब सूर्यकुमार यादव ने ग्रीन को मिड विकेट के ऊपर से छक्का मार दिया। इन चार छक्कों के बाद भारत दो रन और जोड़ने में सफल रहा और इस ओवर से कुल 26 रन आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें