'प्लेइंग इलेवन मैसेज कर दूेता..', सूर्यकुमार यादव का मजाकिया अंदाज़, संजू सैमसन के सवाल पर रिपोर्टर को दिया मजेदार जवाब; VIDEO
एशिया कप 2025 से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने मजाकिया अंदाज़ में नजर आए। जब उनसे संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने रिपोर्टर को हंसते हुए कहा कि वह उन्हें मैसेज करके टीम बता देंगे। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा।
एशिया कप 2025 का आगाज़ आज 9 सितंबर से हो रहा है और टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर टीम इंडिया किसे मौका देती है संजू सैमसन या जितेश शर्मा।
मंगलवार(9 सितंबर) को कप्तानों की बैठक के दौरान जब रिपोर्टर द्वारा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज़ में जवाब दिया। सूर्यकुमार ने हंसते हुए कहा, “सर, आपको मैं प्लेइंग इलेवन मैसेज कर दूंगा। लेकिन हां, हम उनकी अच्छे से देखभाल कर रहे हैं। सही फैसला कल लिया जाएगा।”
VIDEO:
गौरतलब है कि संजू सैमसन ने पिछले साल से शानदार प्रदर्शन किया है। गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद से सैमसन ने तीन टी20 शतक जड़े और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर भारत को कई तेज़ शुरुआत दिलाई। इस वजह से वह टीम में स्थायी विकल्प की तरह नजर आने लगे थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि, शुभमन गिल की वापसी ने एक बार फिर उनकी जगह को खतरे में डाल दिया है। गिल को टीम मैनेजमेंट भविष्य के बड़े रोल्स के लिए तैयार कर रहा है, ऐसे में सेलेक्टर्स के सामने अब बड़ा फैसला है कि यूएई के खिलाफ पहले मैच में विकेटकीपर के तौर पर किसे मौका दिया जाए।