हरभजन सिंह ने इसे बताया भारत का एबी डी विलियर्स, कहा - हर शॉट खेलने में माहिर है यह बल्लेबाज

Updated: Mon, Dec 28 2020 10:48 IST
Harbhajan Singh

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बात करते हुए एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जिन्हें वो भारत का एबी डी विलियर्स मानते है। आईपीएल के 13वें सीजन में कई युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिग्गजों से वाहवाही बटोरीं है। ऐसे  ही एक खिलाड़ी है मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव। 

यादव ने इस आईपीएल सीजन में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए कई बेजोड़ पारियां खेली है। इससे प्रभावित होकर हरभजन सिंह ने इन्हें एक ऐसी उपाधि दी है जिससे इस बल्लेबाज के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। 

हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव के दर्शनीय शॉट और कलात्मक बल्लेबाजी को देखकर उन्हें भारत का एबी डी विलियर्स घोषित कर दिया है। दिग्गज स्पिनर ने कहा कि यादव जिस तरीके से गेंदबाजों पर प्रहार करते है वो उन्हें डी विलियर्स की याद दिलाता है। 

हरभजन सिंह ने मुंबई के इस बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा,"इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सूर्यकुमार यादव ने खुद को एक गेम चेंजर से लेकर एक मैच विजेता के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने इस टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ली है।"

सूर्यकुमार यादव के बारे में आगे बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है की यह बल्लेबाजी 100 की स्ट्राइक रेट से खेलता है बल्कि यह पहली ही गेंद से बड़े शॉट मारने की तरफ देखते है।

हरभजन सिंह ने कहा,"सूर्यकुमार यादव को रोकना बहुत मुश्किल है क्योंकि उनके पिटारे में हर तरह के शॉट है। वो कवर के ऊपर से मार देते है ,स्वीप शॉट भी अच्छा खेलते है, स्पिन भी बहुत अच्छी खेलते है और तेज गेंदों को भी शानदार तरीके से भी खेलते है। वो भारत के एबी डी विलियर्स।"
सूर्यकुमार ने आईपीएल 2020 में कुल 16 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 145.01 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाएं है। इस दौरान इन्होंने 61 चौके और 11 छक्के लगाएं है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें