खत्म होने वाला है इंतजार होने वाला है 'सूर्योदय', पहले टी-20 से पहले विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

Updated: Thu, Mar 11 2021 18:07 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 12 मार्च यानि कल खेला जाएगा। इस बार टीम इंडिया में रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल के रूप में तीन सलामी बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा का खेलना तय है और अब विराट ने ये भी खुलासा कर दिया है कि पहले टी-20 में रोहित के साथ केएल राहुल ओपनिंग करेंगे।

राहुल का ओपनिंग करने का मतलब है कि शिखर धवन को बाहर बैठना होगा और शिखऱ धवन के बाहर बैठने का मतलब ये है कि कहीं न कहीं सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। सूर्यकुमार यादव काफी लंबे समय से भारत के लिए खेलने का सपना देख रहे थे और अब लगता है कि उनका ये सपना 12 मार्च को पूरा होने वाला है।

विराट कोहली ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शुरुआती मुकाबलों में रोहित और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे और ऐसे में नंबर तीन पर वो खुद बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आएंगे और उनके बाद सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए देखे जा सकते हैं।

हालांकि, सूर्यकुमार को डेब्यू का मौका मिलना लगभग तय है क्योंकि ये खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा है। ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिलता है तो उनपर अपनी छवि के अनुरूप प्रदर्शन करने का बहुत ज्यादा दबाव होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें