IND vs AUS Test: टेस्ट डेब्यू को तैयार हैं सूर्यकुमार यादव, इंस्टा स्टोरी ने किया कंफर्म!

Updated: Sat, Feb 04 2023 12:36 IST
Cricket Image for IND vs AUS Test: टेस्ट डेब्यू को तैयार हैं सूर्यकुमार यादव, इंस्टा स्टोरी ने किया (Suryakumar Yadav)

Suryakumar Yadav Test Dubut: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus Test Series) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। SKY सफेल जर्सी में भारतीय टीम को रिप्रजेंट करते नज़र आ सकते हैं और इस बात के संकेत खुद स्टार बल्लेबाज़ ने दिए हैं।

सूर्यकुमार यादव Insta Story: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले से पहले SKY ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है जिसे देखकर फैंस ने यह उम्मीद लगा ली है कि अब सूर्यकुमार टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। दरअसल, इस स्टोरी में SKY ने रेड बॉल की तस्वीर साझा की है। इसी के साथ उन्होंने लिखा, 'हेलो दोस्तो।'

श्रेयस अय्यर हो चुके हैं चोटिल: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर नागपुर टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। दरअसल, बीते समय में उन्हें पीठ में जकड़न की समस्या ने परेशान किया है जिस वजह से वह हाल ही में भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके। श्रेयस पूरी तरह फिट नहीं है जिस वजह से उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

गिल या सूर्यकुमार: जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी यह संकेत दे रही है कि वह अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा के सामने गिल और SKY में से किसी एक को चुनने का बड़ा कठिन सवाल होगा। बीते समय में जहां गिल ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया है, वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव भी टी20 के नंबर 1 खिलाड़ी और हाल ही में रणजी ट्रॉफी के 2 मुकाबलों में 223 रन ठोककर आए हैं। ऐसे यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि गिल और SKY में से किसे नागपुर टेस्ट में मौका मिलता है।

India 1st Test Probable Playing XI 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें