IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव T20I में महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर, दुनिया के 4 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा

Updated: Fri, Jan 31 2025 07:43 IST
IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव T20I में महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर, दुनिया के 4 क्रिकेटर ही कर पाए है
Image Source: AFP

India vs England 3rd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार (31 जनवरी) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशऩल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पहले तीन मुकाबलों में सूर्यकुमार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, उन्होंने क्रमश: 0,12,14 रन की पारी खेली। 

टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्के 

सूर्यकुमार अगर इस मैच मे 4 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के पूर कर लेंगे। अभी तक इस फॉर्मेट में चार खिलाड़ी ही यह कारनामा कर पाए हैं, जिसमें रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल, मोहम्मद वसीम और मार्टिन गुप्टिल ही कर पाए हैं। फिलहाल छक्के जड़ने की लिस्ट में निकोलस पूरन (149) भी उनसे आगे हैं।

टी-20 में 350 छक्के

सूर्यकुमार ने अभी तक इस फॉर्मेट में 307  मैच की 283 पारियों में 342 छक्के जड़े हैं। वह अगर 9 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 350 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक रोहित शर्मा और विराट कोहली ही ऐसा कर पाए हैं।

8000 टी-20 रन

सूर्यकुमार  ने 307 मैच की 283 पारियों में 7901 रन बनाए हैं, अगर वह 99 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह 8000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक विराट कोहली, रोहित शर्मा,शिखर धवन और सुरेश रैना ने ही यह मुकाम हासिल किया है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है। कोलकाता और चेन्नई में हुए पहले मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की थी, लेकिन राजकोट में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए जीत हासिल की।  

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/रमनदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें