सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने की कगार पर, विराट कोहली-रोहित शर्मा ही बना पाए हैं ये T20I रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास रविवार (6 अगस्त) को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वेस्टइंडीज की टीम पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-0 से आगे है। त्रिनिदाद में खेले गए पहले मुकाबले में सूर्यकुमार ने 21 रन की पारी खेल थी।
छक्कों का शतक
सूर्यकुमार अगर इस मैच में 3 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में उनके 100 छक्के पूरे हो जाएंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के तीसरे और दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए यह कारनामा अब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ही किया है। रोहित के नाम 182 छक्के और कोहली के नाम 113 छक्के दर्ज हैं।
धवन को पछाड़ने का मौका
सूर्यकुमार के पास भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में शिखर धवन को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंचने का मौका होगा, इसके लिए उन्हें 64 रनों की दरकार है। 2021 में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 49 मैच की 47 पारियों में 45.83 की औसत से 1696 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं करीब दो साल से टीम से बाहर चल रहे धवव ने 68 मैचों की 66 पारियों में 1759 रन बनाए हैं।
भारत के लिए इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 4008 रन बनाए हैं, वहीं रोहित शर्मा ने 3853 रन और केएल राहुल ने 2265 रन बनाए हैं।
50 इंटरनेशनल मैच
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
सूर्यकुमार का इस फॉर्मेट में भारत के लिए 50वां मैच होगा। भारत के लिए अब तस 15 खिलाड़ियों ने 50 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं।