कौन होगा टेनिस में सूर्यकुमार यादव का डबल्स पार्टनर? SKY ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा के साथ विंबलडन 2025 में टेनिस मैच लाइव देखने के लिए लंदन पहुंचे। उनके सफ़ेद सूट में डैशिंग लुक को देखकर फैंस ने उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू भी दिया जहां बातचीत के दौरान, उनसे पूछा गया कि क्रिकेट फील्ड से वो किस खिलाड़ी को अपना डबल्स पार्टनर चुनना चाहेंगे।
इस सवाल का जवाब देते हुए सूर्या ने साफ तौर पर कहा कि अगर वो कभी भी टेनिस में डबल्स खेलते तो उनके पार्टनर एमएस धोनी होते। सूर्या ने कहा, "ज़रूर, एमएस धोनी। उनमें तेज़ी है, ज़बरदस्त सहनशक्ति है और मानसिक रूप से भी वो काफ़ी मज़बूत हैं। इसके अलावा, जब भी वो इन दिनों क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं, मैंने उन्हें काफ़ी टेनिस खेलते देखा है।"
इसके अलावा उन्होंने एक टेनिस शॉट के बारे में भी एक दिलचस्प खुलासा किया। सूर्या ने उस टेनिस शॉट के बारे में भी बताया जिसे वो क्रिकेट के मैदान पर खेलना चाहेंगे। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बताया कि वो टेनिस की भाषा में 'ट्वीनर' नामक शॉट को क्रिकेट फील्ड पर खेलना चाहते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि 'ट्वीनर' शॉट तब खेला जाता है जब खिलाड़ी पीछे की ओर दौड़कर गेंद को पैरों के बीच से मारता है।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, अगर सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वो जर्मनी के म्यूनिख में हर्निया का सफल ऑपरेशन होने के बाद यहां नजर आए। ये नवीनतम सर्जरी सूर्यकुमार यादव की पिछले कुछ वर्षों में तीसरी सर्जरी है, इससे पहले 2023 में टखने का ऑपरेशन और 2024 में इसी तरह का एक हर्निया ऑपरेशन हुआ था। उन्हें आखिरी बार आईपीएल 2025 के दौरान खेलते हुए देखा गया था, जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ़ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।