डीवाई पाटिल टी 20 में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने ठोका तूफानी शतक, पारी में लगाए 14 ताबड़तोड़ छक्के !

Updated: Sat, Feb 29 2020 14:11 IST
twitter

29 फरवरी। डीवाई पाटिल टी20 में सूर्य कुमार यादव ने डीवाई पाटिल बी टीम के खिलाफ तूफानी पारी खेली और 63 गेंद पर 143 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में सूर्यकुमार यादव ने 7 चौके और 14 छक्के जमाए। सू्र्यकुमार यादव की तूफानी शतकीय पारी के कारण बीपीसीएल की टीम ने 20 ओवर में4 विकेट पर 260 रन बनाए हैं।

सूर्यकुमार यादव के अलावा आकर्षित गोमेल ने 49 गेंद पर 101 रनों की पारी खेली। आकर्षित गोमेल ने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के जमाए।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव ने सेंट्रल रेलवे के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर 2 शतक अबतक जमा चुके हैं।

डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में अबतक 3 मैच खेले हैं और कुल 414 रन बना पाने में सफल हो गए हैं। डीवाई पाटिल टी20 कप 2020 में सूर्यकुमार यादव ने अबतक 36 छक्के जमाने का कमाल कर दिखाया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें