इंडियन क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपने बल्ले का जलवा दिखाया है, उन्होंने हाल ही में 152 गेंदों पर 249 रनो की पारी खेली है। उन्होंने एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट (पुलिस इन्विटेशनल शील्ड टूर्नामेंट) में यह कारनामा किया है। टूर्नामेंट में पारसी जिमखाना टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 37 चौके और 5 छक्कों की मदद से 249 रन ठोके हैं।
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की ये पारी भारतीय टीम को राहत देने वाली होगी, क्योंकि भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट मौचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। साउथ अफ्रीका की जमीन पर भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने हमेशा ही परेशानियों का सामना किया है, ऐसे में सूर्यकुमार का फॉर्म में होना इंडिया टीम के लिए राहत देने वाला हो सकता है। हालांकि अभी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
सूर्यकुमार ने अपनी इस शानदार पारी के बाद बात करते हुए कहा कि “जब मैं लंच के बाद बल्लेबाजी करने आया। तो मैंने अटैकिंग और अपना स्वाभाविक खेल खेलने को देखा। चूंकि मैदान छोटा था, इसलिए मुझे बाउंड्री आसानी से मिल रही थी। मुझे अपने दोहरे शतक के बारे में तभी पता चला जब मेरे साथियों ने मेरी सराहना की। मेरा उद्देश्य था कि हम पहले ही दिन इतने रन बनाएं कि जिससे वे खेल से बाहर हो जाएं।"
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में मैच जीताऊ पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद से वह फॉर्म में नहीं दिखे थे। पहले टी20 मैच के बाद उन्होंने सीरीज में ज्यादा रन नहीं बनाए और विजय हजारे ट्रॉफी में भी कुछ खास नहीं कर सके। मुंबई की तरफ से खेलते हुए सूर्य ने विजय हजारे ट्रॉफी में 14, 8, 49 और सिर्फ 4 रनों की पारी खेली थी।