WTC फाइनल में अगर ऐसा हुए तो रोहित शर्मा करेंगे संघर्ष,न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस का बड़ा बयान
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस का कहना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल मैच के दौरान अगर गेंद मूव होती है तो भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को संघर्ष करना पड़ सकता है।
स्टायरिस ने कहा, "पिच पर निर्भर करेगा। मुझे लगता है कि अगर गेंद मूव करती है तो रोहित को संघर्ष करना पड़ेगा। हमने स्टूडियो में डेमो करके दिखाया था कि किस तरह रोहित पारी की शुरूआत में अपने पैरों को मूव नहीं करते हैं। अगर ऐसा होता है तो स्विंग गेंद रोहित के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।"
उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी की रणनीति गुप्त नहीं है। उनके पास टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट हैं और काइल जैमिसन या कॉलिन डी ग्रैंडहोम तीसरे गेंदबाज के रूप में होंगे और ये 22 से 28वें ओवर तक नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके बाद नील वेगनर भी हैं।"
स्टायरिस ने कहा, "अगर आप वेगनर की बात करें तो आक्रामक होना उनकी क्षमता है और वह विराट कोहली जैसे बल्लेबाज का विकेट लेने के लिए एक विकल्प हो सकते हैं।"