OMG: इस गेंदबाज के नाम है एक टेस्ट सीरीज में 49 विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड
2 जनवरी,दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट में आए दिन कई रिकॉर्ड बनते और पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं। लेकिन क्रिकेट के इतिहास के कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिनका टूटना असंभव तो नहीं लेकिन बड़ा मुश्किल लगता है। ऐसा ही रिकॉर्ड है इंग्लैंड के महान स्पिन गेंदबाज सिडनी बार्नेस का, जो 104 साल बाद भी टूट पाया। हालांकि बार्नेस अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनका यह रिकॉर्ड आज भी क्रिकेट वर्ल्ड में कायम है।
बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए गए अनुराग ठाकुर, सुप्रीम कोर्ट ने लिया फैसला
सिडनी बार्नेस के नाम एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। 1913-14 में इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैच सीरीज़ खेलने के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया। इस टेस्ट सीरीज में बार्नेस ने चार मैच खेलते हुए 49 विकेट हासिल किए। इस सीरीज के दौरान उन्होंने एक पारी में सात बार पांच या पांच से ज्यादा विकेट और एक मैच में तीन बार दस या दस से ज्यादा विकेट चटकाए थे।
इंग्लैंड के एक और महान गेंदबाज जिम लेकर 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में इस रिकॉर्ड तो तोड़ने के करीब पहुंचे लेकिन कामयाब नहीं हुए। 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में लेकर ने पांच मैच खेलते हुए 46 विकेट लिए थे। डरबन के लॉर्ड्स ग्राउंड पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में बार्नेस ने दस विकेट लिए। उसके बाद जोहानसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 17 विकेट लिए। पहली पारी में आठ विकेट और दूसरी पारी में 9 विकेट हासिल किए।
यह उनके टेस्ट करियर का बेस्ट प्रदर्शन भी था। तीसरे टेस्ट में बार्नेस आठ विकेट लेने में कामयाब हुए और चौथे टेस्ट में भी वह 14 विकेट लिए। इस तरह से उन्होंने अपनी झोली में 49 विकेट डाले। विकेटों के ये आंकड़े और भी बेहतरीन हो सकते थे लेकिन बार्नेस ने सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर दिया था। पोर्ट एलिजाबेथ में हुए इस मुकाबले में वह इसलिए नहीं खेले क्योंकि अधिकारियों ने उनकी वाइफ के वहां रूकने के इंतजाम करने से मना कर दिया था।
सचिन तेंदुलकर नहीं, विराट कोहली इस दिग्गज के खेल को देखकर प्रेरित होते हैं
जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया। यह सीरीज बार्नेस के करियर की आखिरी सीरीज भी साबित हुई। एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार दस या दस से ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी सिडनी बार्नेस के नाम है। 1912 में इंग्लैंड दौरे पर आई उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा किया था। तीनों मैचों में की इस सीरीज में बार्नेस ने 34 विकेट लिए थे। उन्होंने पहले टेस्ट में 11 विकेट, दूसरे टेस्ट में 10 विकेट औऱ तीसरे टेस्ट मैच में 13 विकेट हासिल किए थे। सिडनी बार्नेस ने 1901 से 1914 के बीच अपने देश के लिये 27 टेस्ट खेलते हुए 16.43 की अविश्वसनीय औसत से 189 विकेट लिए।