सिडनी थंडर ने हरमनप्रीत से करार की खबरों को किया खारिज

Updated: Sat, Jun 25 2016 18:40 IST
महिला बिग बैश लीग ()

सिडनी, 25 जून (CRICKETNMORE) : महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की मौजूदा विजेता सडनी थंडर्स ने शनिवार को साफ किया है कि वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह को अपने साथ शामिल करने के इच्छुक हैं, लेकिन अभी तक दोनों के बीच किसी तरह का कोई करार नहीं हुआ है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कार्यकारी समिति की शुक्रवार को हुई बैठक के बाद बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा था कि सिडनी थंडर ने हरमनप्रीत के साथ करार कर लिया है। 

फ्रेंचाइजी के महाप्रबंधक निक कमिंस ने हालांकि इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ी के साथ करार किया है, लेकिन उन्होंने साथ ही माना है कि क्लब का ध्यान हरमनप्रीत पर है। 

कमिंस ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट को बताया, "हम सिडनी थंडर में हरमनप्रीत को लाने पर विचार कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "इस समय किसी तरह का कोई करार नहीं हुआ है।"

बीसीसीआई द्वारा महिला खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति देने के बाद हरमनप्रीत के अलावा भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज, झूलन गोस्वामी के भी लीग में जाने की अटकलें हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें