टी नटराजन ने डेब्यू के साथ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, भारत के ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

Updated: Fri, Jan 15 2021 09:28 IST
Indian bowler T Natarajan

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और फाइनल टेस्ट में भारत के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने डेब्यू किया। वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 300वें क्रिकेटर बने। इसके अलावा टेस्ट डेब्यू करते ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया।

नटराजन भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने एक दौरे पर ही इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है। 

ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई लिमिटेड ओवरों की सीरीज में खेल चुके नटराजन और सुंदर को मूल रूप से नेट बॉलर्स के तौर पर ऑस्ट्रेलिया लाए गए थे लेकिन किस्मत उनका साथ देती गई और उनके लिए नए दरवाजे खुलते गए। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया। इसके बाद वह तीन टी-20 मैच में भारत के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे और 6 विकेट भी अपने खाते में डाले।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान नटराजन नन्हीं परी के पिता भी बने लेकिन वह भारत वापस नहीं लौटे। उन्होंने टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रूकने का फैसला किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें