थंगरासू नटराजन ने शेयर की बेटी और पत्नी के साथ तस्वीर, भावुक फैंस बोले- 'तुम्हारी बेटी परी है'

Updated: Tue, Feb 23 2021 12:14 IST
Image Credit: Twitter

ऑस्ट्रेलिया में तीनों फॉर्मैट में डेब्यू करने वाले तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। नटराजन ने हाल ही में अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसे देखने के बाद फैंस काफी भावुक हो गए।

नटराजन ने सोमवार (22 फरवरी) को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी पत्नी और बेटी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमारी नन्ही परी हनविका। आप हमारे जीवन का सबसे सुंदर गिफ्ट हैं। यही कारण है कि हमारा जीवन बहुत अधिक खुशहाल है। आपका हमें माता-पिता के रूप में चुनने के लिए धन्यवाद। हम आपको हमेशा प्यार करते हैं और करते रहेंगे।'

नटराजन की बेटी 4 महीने की हो चुकी है और जब वो ऑस्ट्रेलिया में थे तब उनकी बेटी का जन्म हुआ था लेकिन उन्होंने देश के लिए खेलने को प्राथमिकता दी और ऑस्ट्रेलिया में अपना डेब्यू किया। नटराजन के परिवार की ये तस्वीर देखकर फैंस सोशल मीडिया पर काफी भावुक कमैंट करते हुए नजर आए। एक फैन ने कमैंट करते हुए लिखा कि तुम्हारी बेटी परी है।

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है लेकिन नटराजन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, नटराजन को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में एक बार फिर हमें यॉर्कर किंग की गेंदबाज़ी देखने को मिलने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें