W,W,W,W,W: मार्नस लाबुशेन में T20 क्रिकेट में गेंदबाजी का अनोखा रिकॉर्ड बनाया,ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने

Updated: Sat, Jul 20 2024 11:57 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने ग्लेमोर्गन के लिए शुक्रवार (19 जुलाई) को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में समरसेट के खिलाफ खेले गए T20 Blast 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।

लाबुशेन ने 2.3 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। समरसेट के आखिरी 5 विकेट लाबुशेन ने ही चटकाए। 

 

लाबुशेन ने समरसेट के चार बल्लेबाज को बोल्ड किया और इसके साथ ही उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। पुरुष टी-20 क्रिकेट में बतौर लेग स्पिनर एक पारी में चार खिलाड़ियों को आउट करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले साल 2012 में साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने यह कारनामा किया था। 

लाबुशेन ने टी-20 ब्लास्ट 2024 में शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया। उन्होंने 20.72 की औसत से 228 रन बनाए और गेंदबाजी में 12.86 की औसत से 15 विकेट अपने खाते में डाले। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ग्लेमोर्गन ने समरसेट को 120 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद ग्लेमोर्गन ने 4 विकेट के नुकसान पर 243 रन का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान किरण कार्लसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 14 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 135 रन की पारी खेली। उनके साथी ओपनर विलियम स्माले ने 34 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के जड़े। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 14 ओवर में 169 रन की साझेदारी की।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इसके जवाब में समरसेट की टीम 13.3 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें