VIDEO : ये क्रिकेटर है या फुटबॉलर, बॉल ने बदली राह तो फील्डर ने भी दिखाई करामात

Updated: Wed, Jun 01 2022 21:58 IST
Image Source: Google

टी-20 ब्लास्ट 2022 के नॉर्थ ग्रुप के एक अहम मुकाबले में लंकाशायर ने नॉटिंघमशायर को 87 रन से हराकर जीत हासिल कर ली। इस मैच में लंकाशायर ने पहले बैटिंग करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए लेकिन 179 रनों का पीछा करते हुए नॉटिंघमशायर की पूरी टीम सिर्फ 91 रनों पर ही ढेर हो गई।

इस मैच की बात करें तो लियाम लिविंगस्टोन और जेनिंग्स की बल्लेबाजी के अलावा और भी कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन सारी लाइमलाइट स्टीवन क्रोफ्ट लूट गए। उन्होंने फील्डिंग के दौरान ऐसी फील्डिंग स्किल्स दिखाई कि हर क्रिकेट फैन ये समझ बैठा कि शायद वो एक प्रोफेशनल फुटबॉलर भी हैं।

ये घटना उस समय घटित हुई जब नॉटिंघम के बल्लेबाज़ मैथ्यू कॉर्टर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उन्होंने लिविंगस्टोन की गेंद पर लेग साइड पर हवाई शॉट खेला ऐसा लगा कि क्रोफ्ट इस गेंद को आसानी से पकड़ लेंगे लेकिन गेंद ने ऐसा टर्न लिया कि उन्हें भी अपनी फुटबॉल स्किल्स दिखानी पड़ गई। अगर उनकी जगह कोई और फील्डर होता तो ये निश्चित रूप से चौका था लेकिन उन्होंने इसे एक रन में तब्दील कर दिया।

Also Read: स्कोरकार्ड

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस 37 वर्षीय क्रोफ्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो नॉटिंघम की टीम ने ये मैच सातवें ओवर में ही गंवा दिया था क्योंकि 6.2 ओवर में ही उनके 6 बल्लेबाज़ सिर्फ 34 पर ढेर हो गए थे और एकतरह से पावरप्ले में ही मैच खत्म हो गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें