T20 Tri Series: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

Updated: Sun, Oct 09 2022 08:53 IST
NZ vs BAN

ट्राई-सीरीज का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मैच 09 अक्टूबर (रविवार) को होगा।

NZ vs BAN Match Preview

न्यूजीलैंड को ट्राई-सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों ने निराश किया। मार्क चैपमैन ने टीम ने लिए सबसे ज्यादा 16 गेंदों पर 32 रन बनाए। लेकिन, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ तेजी से रन नहीं बना सका। डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली, वहीं केन विलियमसन भी 30 गेंदों पर सिर्फ 31 रन ही बना सके। फिल एलन(13), ग्लेन फिलिप्स(18), जिमी नीशम(05), और माइकल ब्रेसवेल(05) भी ज्यादा रन नहीं बना सके।

पाकिस्तान के खिलाफ कीवी टीम के गेंदबाज़ भी कुछ खास नहीं कर सके। ब्लेयर टिकनर ने 2 विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 42 रन खर्चे। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को एक-एक विकेट मिला। जिमी नीशम, ईश सोढ़ी एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके।

बांग्लादेश की बात करें तो उन्हें भी ट्राई सीरीज के पहले मैच पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की गेंदबाज़ी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। यासिर अली ने 21 गेंदों पर 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाज़ों से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला। लिटन दास(35) और अफिफ हुसैन(25) ने भी अच्छे रन बनाए थे, लेकिन मेहदी हसन(10), सब्बीर रहमान(14), मोसाद्देन हुसैन(01), और नुरूल हसन(08) ने टीम को निराश किया।

इस मैच में बांग्लादेश के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ तस्कीन अहमद रहे थे। तस्कीन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। वहीं नासम अहमद, मेहदी हसन, और हसन महमूद को एक-एक विकेट मिला। मैच में हसन महमूद और मुस्तफिजूर रहमान काफी महंगे साबित हुए। मुस्तफिजूर ने चार ओवर में 48 और हसन मसून ने 42 रन लुटाए।

NZ vs BAN: Match Details

दिन - रविवार, अक्टूबर 09, 2022
समय - भारतीय समय अनुसार सुबह 11: 40 बजे
वेन्यू -  हेगले ओवल

NZ vs BAN : Where to Watch?

यह मैच क्रिकेट फैंस अमेज़न प्राइम वीडियो पर इन्जॉय कर सकते हैं।

NZ vs BAN Head-to-Head

कुल – 15
बांग्लादेश – 03
न्यूजीलैंड – 12

NZ vs BAN Team News:

दोनों ही टीमों की तरफ से कोई भी अपडेट नहीं मिला है।

NZ vs BAN: Match Prediction

न्यूजीलैंड की टीम बाग्लादेश से ज्यादा बेहतर और बैंलेस साइड नज़र आ रही है। इस मैच में न्यूजीलैंड फेवरेट रहेगी।

NZ vs BAN Probable Playing XI

न्यूजीलैंड - फिल एलन, डेवोन कॉनवे(विकेटकीपर), केन विलियमसन(कप्तान), ग्लेन फिलिप्स/मार्टिन गप्टिल, मार्क चैपमैन, जिमी नीशम, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ब्लेयर टिकनर

बांग्लादेश - मेहदी हसन, सब्बीर रहमान, लिटन दास, अफिफ हुसैन, मोसाद्देक हुसैन, नुरुल हसन(कप्तान/विकेटकीपर), यासिर अली, तस्कीन अहमद, नासम अहमद, हसन महसूद, मुस्तफिजूर रहमान

NZ vs PAK Fantasy XI

Also Read: Live Cricket Scorecard

विकेटकीपर- नुरुल हसन, डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज- लिटन दास, केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल/फिन एलन
ऑलराउंडर- अफिफ हुसैन, जिमी नीशम, सब्बीर रहमान
गेंदबाज- मुस्तफिजुर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, ब्लेयर टिकनर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें