T20 Tri Series: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम-हारिस रऊफ बने जीत के हीरो
बाबर आजम (Babar Azam) के नाबाद अर्धशतक और हारिस रऊफ (Haris Rauf) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने क्राइस्टचर्च में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की यह इस ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत है।न्यूजीलैंड के 147 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सस्ते में अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद बाबर आजम ने शादाब खान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। शादाब खान 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन बाबर ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दी दहलीज पार कराई। बाबर ने 53 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 79 रनों की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर ने दो विकेट, ट्रेंट बोल्ट-टिम साउदी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विलियमसन को 16 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। कॉनवे ने 36 रन औऱ विलियमसन ने 31 रन की पारी खेली।
इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। चैमपैन ने 32 रन औऱ फिलिप्स ने 18 रन बनाए। इसके बाद बाकी बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी।
Also Read: Live Cricket Scorecard
पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन विकेट, वहीं मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद नवाज ने दो-दो और शाहनवाज दहानी ने एक विकेट अपने खाते में डाला।