T20 WC 2024: अर्शदीप ने USA की अच्छी शुरुआत पर फेरा पानी, पहली ही गेंद पर जहांगीर को किया आउट, देखें Video

Updated: Wed, Jun 12 2024 20:48 IST
T20 WC 2024: अर्शदीप ने USA की अच्छी शुरुआत पर फेरा पानी, पहली ही गेंद पर जहांगीर को किया आउट, देखें (Image Source: Google)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 25वें मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep singh) ने पारी के पहले ही ओवर की पहली गेंद पर शायन जहांगीर (Shayan Jahangir) और आखिरी गेंद पर एंड्रीज़ गौस (Andries Gous) को आउट कर दिया। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

पारी का पहला ओवर करने आये अर्शदीप ने पहली गेंद अच्छी लेंथ पर डाली जो टप्पा पड़ने के बाद तेजी से अंदर की तरफ आयी और जहांगीर के पैड पर जाकर लग गयी। जहांगीर का पैड मिडिल स्टंप के सामने था। इसलिए अंपायर को कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्हें एलबीडबल्यू आउट दे दिया। जहांगीर गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसके बाद अर्शदीप ने ओवर की आखिरी गेंद शॉर्ट डाली। गौस ने इस गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और हार्दिक ने मिड ऑफ की तरफ दौड़ते हुए एक आसान सक कैच लपक लिया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

T20 WC मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज

मशरफे मुर्तजा (BAN) बनाम AFG, 2014

शापूर जादरान (AFG) बनाम HK, 2014

रुबेन ट्रम्पलमैन (NAM) बनाम SCO, 2021

रुबेन ट्रम्पलमैन (NAM) बनाम OMAN, 2024

Arshdeep Singh (IND) बनाम USA, 2024

USA के खिलाफ टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। (USA पर) उन्होंने पिछले दो मैचों में बेहतर खेल दिखाया है, लेकिन आपको परिस्थितियों का तुरंत आकलन करना होगा और फिर गेम को अपने हाथ में लेने देना होगा। यह सब लगातार बेहतर होने और गति को जारी रखने के बारे में है। सही चीजें करना महत्वपूर्ण है। (पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर) वह खेलने के लिए बहुत अच्छा गेम था, हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे, लेकिन गेंदबाजों ने काम किया और हमारे लिए गेम जीत लिया। हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।"

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Live Score

USA की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), एरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें