T20 WC 2024: फारूकी की गेंद पर रोहित को बड़ा शॉट खेलना पड़ा भारी, गेंदबाज ने इस तरह बनाया अपना शिकार, देखें Video

Updated: Thu, Jun 20 2024 20:34 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024(ICC T20 World Cup 2024) में सुपर 8 के तीसरे मैच में अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सस्ते में आउट कर दिया। केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

पारी का तीसरा ओवर करने आये फारूकी ने 5वीं गेंद धीमी गति से फुल स्टम्प की ओर डाली। रोहित ने इस गेंद पर अक्रॉस द लाइन जाकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद लंबी न जाकर हवा में चली गयी। वहीं मिडऑन पर खड़े कप्तान राशिद खान ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। रोहित 13 गेंद में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हो गए। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। इस समय ठीक लग रहा है, अच्छा ट्रैक लग रहा है। पिच पर घास नहीं है, मुझे लगता है कि यह धीमी हो जायेगी। यह न्यूयॉर्क से बेहतर है। हमें जल्द ही परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। हम कुछ दिनों से यहां हैं, हमने काफी क्रिकेट खेला है। यह समझने के बारे में है कि हमें ऐसी परिस्थितियों में क्या करने की आवश्यकता है। हमें यहां खेलने में मजा आता है। (प्लेइंग XI) हमने एक बदलाव किया है, सिराज की जगह कुलदीप आए हैं।"

टॉस के समय अफगानिस्तान के कप्तान राशिद ने कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। यह इस बारे में अधिक है कि आप टी20 में खेल कैसे खेलते हैं। हमारी तैयारियों और चीजें जिस तरह से चल रही हैं, उससे खुश हूं। हम अच्छी टीमों का सामना कर रहे हैं, हमें अपनी भावनाओं पर कंट्रोल रखना होगा और अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा। यह परिस्थितियों से अभ्यस्त होने में मदद करता है। हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। (प्लेइंग XI) हमने एक बदलाव किया है। करीम जनत की जगह हज़रतुल्लाह जजई को लिया है।"

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह। 

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हज़रतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें