T20 WC 2024: बूम-बूम बुमराह ने रच डाला इतिहास, ये बड़ा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

Updated: Wed, Jun 05 2024 21:46 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के आठवें मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन  डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए। बुमराह ने इस मामलें में भारत के ही भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को पछाड़ दिया है। 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ अपने स्पैल का पहला ओवर मेडन डाला। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 11 मेडन ओवर डालें। भुवनेश्वर ने 10 ओवर मेडन डालें है। बुमराह का ये मेडन ओवर आयरलैंड की पारी का छठा ओवर था। बुमराह ने इस मैच में 3 ओवर डालते हुए मात्र 6 रन दिए और 2 विकेट लिए। इसके अलावा एक ओवर मेडन भी डाला। 

इस मैच में आयरलैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 96 के स्कोर पर लुढ़क गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन गैरेथ डेलानी ने बनाये। उन्होंने 14 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हार्दिक पांड्या ने अपनी झोली में डालें।अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किये। 

टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने कहा था कि, "हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं. तैयारियां ठीक हो गई हैं। इन नई परिस्थितियों में अपने आप को संभालते रहे हैं। चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन हम सभी प्रोफेशनल हैं। हम एक जैसी पिच पर खेले और जानते हैं कि क्या उम्मीद की जाए। मैं जानता हूं कि यह हमारी आदत से थोड़ा अलग होगा। लेकिन खेल यही है। परिस्थितियों के बारे में ज्यादा निश्चित नहीं हूं, इसलिए सोचा कि लक्ष्य सामने रखना अच्छा रहेगा। जो लोग नहीं खेल रहे हैं उनमें कुलदीप, संजू, जयसवाल और (रोहित नाम भूल गए)एक अन्य शामिल हैं।"

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Live Score

आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें