T20 WC 2024: रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रन से हराया, डी कॉक और मिलर ने खेली धमाकेदार पारी

Updated: Fri, Jun 21 2024 23:39 IST
T20 WC 2024: रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रन से हराया, डी कॉक और मिलर ने खेली धमाके (Image Source: Google)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 45वें मैच में साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर की शानदार पारियों की मदद से इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने सुपर 8 में खेले अभी तक दोनों मैचों में जीत हासिल की है। डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेले गए सुपर 8 के इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 65(38) रन क्विंटन डी कॉक के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। डेविड मिलर ने अंत में 28 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली। 

रीज़ा हेंड्रिक्स ने 25 गेंद में एक चौके की मदद से धीमी गति से 19 रन बनाये। डी कॉक ने हेंड्रिक्स के साथ पहले विकेट के लिए 86 (59) रन की साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। ट्रिस्टन स्टब्स 11 गेंद में एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद रहे। मिलर ने स्टब्स के साथ 5वें विकेट के लिए 42 (27) रन की साझेदारी की। जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट मोईन अली और आदिल राशिद को मिला। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 37 गेंदों में 7 चौको की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन ने 17 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 33 रन की पारी खेली। ब्रूक और लिविंगस्टोन ने 5वें विकेट के लिए 78(42) रन की साझेदारी की। जोस बटलर ने 20 गेंद में एक चौके की मदद से 17 रन बनाये। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट केशव महाराज और कागिसो रबाडा ने हासिल किये। ओटनील बार्टमैन और एनरिक नॉर्खिया ने एक-एक विकेट चटकाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें