T20 WC 2024: बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हिटमैन कर बैठे गलती, शाकिब ने इस तरह दिखाई पवेलियन की राह, देखें Video

Updated: Sat, Jun 22 2024 20:46 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 47वें मैच में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने खतरनाक दिखाई दे रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कैच आउट करा दिया। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

पारी का चौथा ओवर करने आये शाकिब ने चौथी गेंद फुल डिलीवरी डाली। रोहित ने इस गेंद पर लेग साइड पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद हवा में मिड ऑफ की ओर चली गयी। एक्स्ट्रा कवर से दौड़ते हुए जेकर अली ने शानदार कैच लपक लिया। रोहित अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन वो अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके। रोहित आउट होने के बाद खुद कह रहे थे सीधा खेलना चाहिए थे। रोहित इस मैच में 11 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शान्तो ने कहा था कि, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे, हम उन्हें छोटे स्कोर पर रोकना चाहेंगे और यही प्लानिंग है। हम यहां की स्थितियों और हवा के फैक्टर के बारे में भी जानते हैं। अच्छा विकेट लग रहा है। मेरा मानना ​​है कि 150-160 एक अच्छा स्कोर होगा। हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। तस्कीन आज का मैच नहीं खेल रहे है।"

Also Read: Live Score

टॉस के समय भारतीय कप्तान ने कहा था कि, "हम बल्लेबाजी करना चाहते थे और हमें वही मिला। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि सूरज कितना नीचे गिर रहा है और पिच कितनी धीमी हो रही है। स्थितियों का शीघ्र आकलन करना महत्वपूर्ण है। हमने कोई बदलाव नहीं किया है। वर्तमान में रहना और अन्य चीजों के बारे में चिंता न करना महत्वपूर्ण है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें