T20 WC 2024: टेलर ने मैदान पर मचाई खलबली, डाइव लगाते हुए एक हाथ से पकड़ा रिजवान का हैरतअंगेज कैच, देखें Video
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 11वें मैच में USA के स्टीवन टेलर (Steven Taylor) ने सौरभ नेत्रावलकर (Saurabh Netravalkar) की गेंद पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का स्लिप में डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका। ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेले जा रहे इस मैच में मेजबान USA के कप्तान मोनांक पटेल (Monank Patel) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
पारी का दूसरा ओवर करने आये सौरभ ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद गुड लेंथ पर डाली जो देर से स्विंग हुई। रिजवान इस गेंद को अच्छे से समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में गयी। वहीं पहली स्लिप में खड़े टेलर ने अपने राइट साइड में डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका। रिजवान इस मैच में 8 गेंद में एक छक्के की मदद से 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टेलर द्वारा पकड़े गए इस कैच की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
USA के कप्तान मोनांक ने टॉस जीतने के बाद कहा था कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हम एक ही सतह पर खेल रहे हैं और इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना आसान है, साथ ही लक्ष्य को जानना भी बेहतर है। यह शानदार खेल था और हम उस लय को जारी रखना चाहते हैं। यह एक नई चुनौती है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें। हमने अपनी टीम में एक बदलाव किया है।"
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।
Also Read: Live Score
USA की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज़ गौस, एरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्थुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।