T20 WC 2024: कोहली ने बुमराह को बताया नेशनल ट्रेजर, इसके लिए रन मशीन ये काम करने के लिए भी है तैयार
रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को नेशनल ट्रेजर और 'दुनिया का 8 वां अजूबा' घोषित करने वाली याचिका पर साइन करने की इच्छा व्यक्त की। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह ने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। चैंपियन बनने के बाद वेस्टइंडीज से आयी भारतीय टीम का वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई ने भव्य स्वागत किया। कोहली ने उसी दौरान बुमराह को लेकर ये बयान दिया।
वानखेड़े स्टेडियम में जश्न के दौरान एंकर गौरव कपूर ने कोहली से सवाल किया,"मैं जसप्रीत बुमराह को नेशनल ट्रेजर (national treasure-राष्ट्रीय खजाना) घोषित करने के लिए एक याचिका पर साइन करने की सोच रहा हूं। क्या आप इस पर साइन करेंगे? कोहली ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, "मैं अभी इस पर साइन करूंगा।
मैं उस व्यक्ति (बुमराह ) का नाम लेना चाहता हूं जिसने हमें इस टी20 वर्ल्ड कप में हर कठिन परिस्थिति में बार-बार वापस मैच में लेकर आये; ये बुमराह है, जसप्रीत बुमराह एक पीढ़ी में एक बार मिलने वाले गेंदबाज हैं। हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे लिए खेलते हैं।"दाएं हाथ के गेंदबाज बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से नवाजा गया था। बुमराह ने टूर्नामेंट में खेले 8 मैचों में 4.17 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 15 विकेट अपने नाम किये है।
आपको बता दे कि फाइनल में भारत ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से विराट ने 76(59) और अक्षर पटेल ने 47(31) रन की पारियां खेली। कोहली का बल्ला इससे पहले पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा था। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 52(27) रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हार्दिक पांड्या चटकाने में कामयाब रहे। 2-2 विकेट अर्शदीप सिंह और जसप्रीत ने अपने नाम किये। एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में गया। टी20 वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका हैं। वहीं रोहित, विराट और रविंद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके है।