T20 WC: मार्कस स्टोइनिस के कारनामे से जीती ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका को आखिरी ओवर में 5 विकेट से हराया

Updated: Sat, Oct 23 2021 20:10 IST
T20 WC Australia beat South africa by 5 wickets (Image Source: Google)

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12  के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला जहां ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से बाजी मारी।

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी। टीम की ओर से एडेन मार्कराम ने 36 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कागिसो रबाडा ने 19 रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और एडम जाम्पा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस के खाते में एक-एक विकेट गया।

119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 19.4 ओवरों में ही 5 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों में शानदार 24 रन बनाए।

आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 8 रनों की जरूरत थी जिसको स्टोइनिस ने पूरा कर लिया।

अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्खिया को 2 विकेट हासिल हुआ। इसके अलावा कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

ऑस्ट्रेलिया की ओर से 4 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाले हेजलवुड को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें