T20 World Cup: नामीबिया के सपोर्ट में उतरे भारतीय फैंस, कर दी 'बाहुबली' से तुलना

Updated: Fri, Nov 05 2021 17:59 IST
T20 World Cup 2021 (Image Source: Google)

NZ vs NAM: न्यूजीलैंड और नामीबिया के बीच टी20 विश्व कप सुपर 12 के मुकाबले में भारतीय फैंस जमकर नामीबिया को सपोर्ट कर रहे हैं। भारतीय फैंस दिल से चाह रहे हैं कि इस मुकाबले को नामीबिया जीते ताकि भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहें। ट्विटर पर नामीबिया के सपोर्ट में फैंस जमकर मीम शेयर कर रहे हैं।

एक यूजर ने नामीबिया की तुलना ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली से करते हुए मजेदार मीम शेयर किया जिसपर लिखा था, 'ये लोग जिनसे में अनजान हूं उनका मैं भगवान कैसे बन गया।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरा एक साल का बेटा नामीबिया के राष्ट्रगान के लिए खड़ा हुआ। मेरी आँखों में आँसू थे। नामीबिया आगे बढ़ो।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नामीबिया आगे बढ़ो, पूरा हिंदुस्तान तुम्हारे साथ है।' वहीं अगर मैच की बात करें तो नामीबिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और 16ओवर तक उन्होंने मैच पर मजबूत पकड़ बनाए रखी लेकिन अंतिम 4 ओवर में न्यूजीलैंड ने दमदार वापसी करते हुए नामीबिया को बैकफुट पर ढकेल दिया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

न्यूजीलैंड ने नामीबिया के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स (39*) और जेम्स नीशम (35*) की तेजतर्रार पारियों ने उन्हे इस स्कोर तक पहुंचने में मदद की। वहीं खबर लिखे जाने तक नामीबिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें