T20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ मुकाबले लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Updated: Sat, Oct 23 2021 14:34 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ रविवार (24 अक्टूबर) को दुबई में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2021 के अपने पहले मैच के लिए पाकिस्तान ने 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी ऑलराउंर शोएब मलिक को टीम में शामिल किया गया है।

मलिक पहले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन सोहैब मकसूद के चोटिल होकर बाहर होने के बाद मलिक को टीम में शामिल किया गया। मलिक ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट में अपने 11000 रन भी पूरे किए हैं। 

पूर्व कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद को जगह नहीं मिली है। मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज हैदर अली पर भरोसा जताया है। 21 साल के हैदर ने पाकिस्तान के लिए अब तक 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 256 रन दर्ज हैं। 

बता दें कि पांच बार टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई है। जिसमें सभी मुकाबले भारत ने जीते हैं। भारतीय टीम 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ही पहली वर्ल्ड चैंपियन बनी थी।  

भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बाबर आजम, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें